Posts

शिक्षक ✍️

शीश नवा शिक्षक वंदन करूँ शत-शत और सहस्त्र,  शिक्षक के ज्ञान से बड़ा नहीं इस जग में कोई अस्त्र।  कठिन राह आसान करें हम मानव-परोपकार करे हम,  उच्च आदर्श को अपनाना शिक्षक हमें सिखाते है। जाति-धर्म पर लड़े न कोई, बात हमें सिखलाते है। हर ताकत से बड़ा है जग में शिक्षक का ही ज्ञान, इसके बिना हुआ न कोई  बड़ा और महान।  उच्च आदर्श के शिक्षक मेरे यह मेरा सौभाग्य है, प्यारे शिक्षक जी के चरणों में शत-शत मेरा प्रणाम है।